कानपुर: इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में हुई चोरी की वारदात, प्रशासन पर लगा सवालिया निशान

महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक इंजीनियरिंग कॉलेज के कैम्पस से करीब 20 छात्रों के बैग से सामान हुआ पार। सीसीटीवी के ज़रिए पुलिस जांच कर रही है।

Updated : 16 May 2017, 1:10 PM IST
google-preferred

कानपुर: शहर में अपराध थमने का नाम ही नही ले रहा आये दिन लूट पाट , चोरी, जैसे अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं। जिसके बाद अब कॉलेज प्रशासन पर सवाल खड़ा हो गया है। महराजपुर थाना क्षेत्र के कुलगाँव चौकी के अंतर्गत केआईटी इंजीनियरिंग कालेज है। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार आज यहां भौती स्थित पीएसआईटी व पीएसएटी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं का सुबह 9.30 से 12.30 तक बीटेक सेकंड ईयर के फर्स्ट सेम का एग्जाम था। जिसे देकर बाहर निकलने के बाद कॉलेज के करीब 20 छात्र-छात्राओं ने गेट से पहले बने कालेज कैम्पस में ही अपना बैग एक कोने में रख दिया। जब स्टूडेंट्स वापस आये तो सभी के बैग उथल पुथल पड़े हुए थे। आनन फानन में बैग को चेक करने के बाद देखा तो किसी के बैग से मोबाइल गायब मिले तो किसी का पर्स वहीं एटीएम तक छात्रों के गायब हो गए।

छात्रों ने बताया कि करीब 12 छात्रों के मोबाइल गायब हैं जबकि कुछ लोगों के बैग से चोर नगदी व एटीएम चुरा ले गए। छात्रों ने आरोप लगाया कि चोरी कॉलेज कैम्पस से ही हुई। एक छात्र ने बताया कि पर्स में रखे करीब 4 हज़ार रुपये गायब है चोर केवल 10 रुपये का नोट छोड़ गया।

छात्र अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि पर्स चोरी होने के 10 मिनट बाद मैसेज के ज़रिए मालूम चला कि उसके एटीएम से 40000 रुपये निकाल लिए गए। छात्रों ने इसकी सूचना 100 नंबर व नज़दीकी थाने पर दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए मामले की जांच में जुट गई है।

Published : 
  • 16 May 2017, 1:10 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement