

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आंतकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर किए गए हमले में स्थानीय नागरिक सहित तीन जवान शहीद।
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आंतकवादियों द्वारा सुरक्षाबलों पर किए गए हमले में स्थानीय नागरिक सहित तीन जवान शहीद हो गए जबकि छह घायल हो गए। यह हमला उस समय हुआ जब सुरक्षाबल शोपियां जिले के कुंगू गांव से तलाशी अभियान से लौट रहे थे।
पुलिस के मुताबिक, "मृतकों में एक जवान और एक स्थानीय नागरिक है। क्षेत्र को तत्काल ही चारों ओर से घेर लिया गया और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गई।" (आईएएनएस)
No related posts found.