नेतन्याहू-मोदी के बीच इजरायली दूतावास हमले पर चर्चा

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से इजरायली दूतावास पर हुए हमले की जांच के संबंध में भी चर्चा की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 July 2017, 10:58 AM IST
google-preferred

तेल अवीव: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से इजरायली दूतावास पर हुए हमले की जांच के संबंध में भी चर्चा की।

यह भी पढ़े: नीदरलैंड से भारत के लिए साइकिल लेकर आये पीएम नरेंद्र मोदी ..

नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास पर 2012 में हमला हुआ था।

प्रधानमंत्री के ब्यूरो के अधिकारियों के मुताबिक, नेतन्याहू ने घटना की जांच के बारे में भी पूछा।

यह भी पढ़े: पीएम मोदी: भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर आशावान हैं प्रवासी भारतीय

बैठकों के बाद जारी संयुक्त बयान में इस मुद्दे का भी उल्लेख है।

यह भी पढ़ें: अबू सय्याफ ने जर्मनी के नागरिक का सिर कलम किया

बयान के मुताबिक, “दोनों प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा है कि आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।”

बयान के मुताबिक, नेतन्याहू और मोदी के बीच आतंकवादी संगठनों की पहुंच हथियारों तक नहीं होने देने पर भी सहमति बनी। (एजेंसी)
 

Published :