ISIS: ब्रिटिश संसद पर हमले को ‘खिलाफत के सिपाही’ ने अंजाम दिया

लंदन के संसद के बाहर आतंकी हमले की घटना को लेकर अंतरराष्‍ट्रीय आंतकी संगठन ISIS ने बडा़ खुलासा किया है। आईएसआईएस का दावा है कि इस आतंकी हमले को खिलाफत के सिपाहियों ने अंजाम दिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 March 2017, 7:02 PM IST
google-preferred

लंदन: ब्रिटेन की संसद पर बुधवार को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली है। आतंकी संगठन ने दावा किया है कि 'खलीफा के सिपाही' ने ब्रिटिश संसद पर हमले को अंजाम दिया। इससे ठीक पहले संसद को संबोधित करते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री टरीजा ने भी कहा कि आतंकी हमले को अंजाम देने वाला हमलावर 'इस्लामिक आतंकवाद' से प्रेरित था और उसके बारे में देश की सुरक्षा सेवाओं को पहले से जानकारी थी।

यह भी पढ़ें: लंदन हमले में 5 की मौत, तलाशे जा रहे हमलावर के सहयोगी

टरीजा ने गुरुवार को 'हाउस ऑफ कॉमंस' को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रिटेन का संदेश यह है कि 'हम डरे नहीं है। यह माना जा रहा है कि इस हमलावर ने अकेले इस घटना को अंजाम दिया। यह व्यक्ति ब्रिटेन में पैदा हुआ है और चरमपंथी खतरे को लेकर एमआई 5 ने इसकी जांच की थी।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने लंदन हमले की निंदा की
ब्रिटेन पुलिस ने इस हमले के संबंध में छह विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाकर अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में पांच लोग मारे गए और 40 अन्य घायल हुए हैं। 

पीएम मोदी ने भी हमले पर दुख जताया
लंदन में हुए हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया, उन्होंने लिखा है, ”लंदन में हुए आतंकी हमले से मैं दुखी हूं. पीड़ित लोगों के साथ मेरी पूरी संवेदना है। संकट की इस घड़ी में भारत ब्रिटेन के साथ खड़ा है।”