गैस सप्लाई की कमी के कारण नहीं हुई बच्चों की मौत: स्वास्थ्य मंत्री

डीएन ब्यूरो

गोरखपुर में हुई मासूमों की मौत स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर मीडिया से रूबरू हुए। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए क्या-क्या कहा स्वास्थ्य मंत्री ने।

प्रेस कांफ्रेंस करते स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रेस कांफ्रेंस करते स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह


गोरखपुर: मासूमों की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकारी अस्पताल की लापरवाही के लिए सफाई पेश की। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार संवेदनशील सरकार है। एक भी मौत होती है तो कार्रवाई जरूरी। उन्होंने बताया कि गैस सप्लाई की कमी की वजह से बच्चों की मौत नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर.. बीआरडी मेडिकल कालेज के प्राचार्य को किया गया निलंबित

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

अब तक आ रही खबरों के मुताबिक गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी के कारण बच्चों की मौत हुई, लेकिन आज स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आक्सीजन की कमी बच्चों की मौत का कारण नहीं है। ऐसे में ये सवाल उठना लाज़मी है कि बच्चों की मौत कैसे हुई?

उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है। ये कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत










संबंधित समाचार