गैस सप्लाई की कमी के कारण नहीं हुई बच्चों की मौत: स्वास्थ्य मंत्री

गोरखपुर में हुई मासूमों की मौत स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर मीडिया से रूबरू हुए। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए क्या-क्या कहा स्वास्थ्य मंत्री ने।

Updated : 12 August 2017, 3:46 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: मासूमों की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकारी अस्पताल की लापरवाही के लिए सफाई पेश की। मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार संवेदनशील सरकार है। एक भी मौत होती है तो कार्रवाई जरूरी। उन्होंने बताया कि गैस सप्लाई की कमी की वजह से बच्चों की मौत नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर.. बीआरडी मेडिकल कालेज के प्राचार्य को किया गया निलंबित

अब तक आ रही खबरों के मुताबिक गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में आक्सीजन की कमी के कारण बच्चों की मौत हुई, लेकिन आज स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि आक्सीजन की कमी बच्चों की मौत का कारण नहीं है। ऐसे में ये सवाल उठना लाज़मी है कि बच्चों की मौत कैसे हुई?

उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है। ये कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी।

Published : 
  • 12 August 2017, 3:46 PM IST

Related News

No related posts found.