संतान सुख न मिलने के कारण पति ने की पत्नी की हत्या

हमारा समाज कहां जा रहा है, रिश्तों की मर्यादा तार-तार हो रही है। ऐसा ही एक मामला फतेहपुर का सामने आया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 June 2017, 1:34 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: सदर कोतवाली के यदुवंश नगर में हुए लक्ष्मी हत्याकांड की गुत्थी रविवार को पुलिस ने सुलझा ली। पुलिस ने लक्ष्मी हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी मृतिका का ही पति है, जिसने अपनी पत्नी की धारदार औजार से मार कर हत्या की थी।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में संपत्ति के लालच में दंपति की गला काटकर हत्या

आरोपी ने पुलिस को बताया कि संतान सुख न मिल के कारण दोनों में रोज लड़ाई होती थी। जिसके कारण गुस्से में उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने परिजनों और साक्षियों के बयान और सर्विलांस की मदद से हत्या की गुत्थी सुलझाई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और दो सहयोगी आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी आर्मी के मेडिकल कोर में ड्राइवर था और 37 वर्ष में नौकरी से रिरायर हो गया।

क्या था मामला

यदुवंश नगर में वीरेंद्र प्रताप तिवारी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी की 12 अप्रैल को दोनों के बीच आपसी अनबन और कहा सुनी हुई। ये कहा सुनी संतान सुख न मिल पाने और वीरेंद्र की दूसरी शादी को लेकर हुई। इसके बाद वीरेंद्र ने धारदार औजार से अपनी पत्नी पर हमला किया था। दो बार हमले के बाद लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Published : 

No related posts found.