वेतन न मिलने की वजह से अनशन पर बैठे कर्मचारियों का अनशन खत्म
लाल इमली में वेतन न मिलने को लेकर आमरण अनशन पर बैठे 5 कर्मचारीयों को समझौता कराकर अनशन खत्म करवाया। 4 दिन से बैठे अनशन पर कर्मचारियों ने जूस पीकर अनशन तोड़ा।
कानपुर: मिल के मजदूरों का 5 महीने का वेतन न दिए जाने के विरोध में मिल गेट पर एक मई से लगातार कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठे थे। इस मसले पर जिला व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर आपसी समझौता कराया और जूस पिलवा कर अनशन ख़तम कराया।
यह भी पढ़ें |
प्रदेश के सवा लाख साक्षरता कर्मी लखनऊ में करेंगे आमरण अनशन
इस दौरान जी एम लाल इमली ने समझौते वाले कागजातों पर हस्ताक्षर भी किये। जानकारी के मुताबिक लाल इमली कर्मचारियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिल रहा था वहीं काफी समय से एरियर का भी भुगतान नहीं किया गया था, जिसको लेकर मिल कर्मचारी परेशान थे और इसके लिए उन्होंने आमरण अनशन किया।
यह भी पढ़ें |
कानपुर: 34 माह से नहीं मिला वेतन, शुरु किया आमरण अनशन