डिप्टी कमिश्नर दीपरत्न की पत्नी की मौत के मामले में नया मोड़

डीएन ब्यूरो

शादी मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी... I seriously hate U दीप

डिप्टी कमिश्नर दीपरत्न
डिप्टी कमिश्नर दीपरत्न


लखनऊ: 16 फरवरी को राजधानी में हुई डिप्टी कमिश्नर दीपरत्न की पत्नी नम्रता मौत की गुत्थी दिन पर दिन उलझती जा रही है। पुलिस के हाथ लगे सबूत के मुताबिक एक बात तो तय है कि पति-पत्नी के बीच अच्छे संबंध नहीं थे। पुलिस ने घटना से कुछ दिन पहले पति पत्नी के बीच Whatsapp पर हुई चैट निकलवाई है, जिससे केस को एक दिशा मिल गई है।

पढ़ें पति-पत्नी के बीच Whatsapp पर हुई बातचीत
 
नम्रता की तरफ से दीपरत्न को लिखा गया मैसेज....I have u n seriously regret the day we got married. We are not  made for each other. I know today even I feel  I have made the biggest mistake of my life…Wahi
toh ab kya kare? I seriously hate u. Mera mann hat gaya hai tumse aur ab mei. Tumhe tum hi kahugi.. I don’t respect u dats y
   
जवाब में दीपरत्न ने ये दिया था रिपलाई...Tu mujhse baat hi mt kiya kr, tujhe dekhne se bhi nfrt hai mujhe. Duniya me sabse jyada chidhta hu tujhse, tu soch bhi nhi skti kitna jyada. Aaj se tujhse tu kh kr hi baat krunga
क्या है पूरा मामला...


- दीपरत्न कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट में पोस्टेड हैं।
- डालीबाग के धेनुमति अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 104 की कीमत करीब सवा करोड़ रुपए है।
- इसे दीप रतन ने खरीदा था, लेकिन नम्रता की मौत से 4 दिन पहले ही वह फ्लैट छोड़कर गोमती नगर इलाके में महज 15 हजार रुपए महीने के किराए के मकान में मां अनुराधा और बहन के साथ शिफ्ट हो गया था। जबकि न्रता डालीबाग वाले फ्लैट में ही अकेले रह रही थी।
- 10 जून, 2015 को गोरखपुर की रहने वाली 28 साल की नम्रता पासवान की शादी लखनऊ के दीपरत्न चौधरी से हुई थी।
- 16 फरवरी को नम्रता अपने पिता आरएन पासवान के घर सरोजनीनगर गई थीं। वहां उनकी बहन की इंगेजमेंट सेरेमनी थी।
- सेरेमनी से शाम 4.30 बजे जब नम्रता लौटीं, तो फ्लैट पर ताला लगा था। नम्रता ने तुरंत अपने पति को फोन लगाया।
- पुलिस के मुताबिक, दीपरत्न , नम्रता के फोन करने के 2 घंटे बाद घर आए। इस बात पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई।
- रात 8.30 बजे अपार्टमेंट के गार्ड कृष्णा यादव ने कुछ गिरने की आवाज सुनी।
- जब वह स्पॉट पर पहुंचा, तो वहां नम्रता खून में लथपथ नजर आईं।
- एएसपी शिवराम यादव ने बताया था, "नम्रता की बॉडी देखकर लगता है कि उन्हें किसी ने 14वीं मंजिल से धक्का दिया है।
- घटना के बाद से दीपरत्न और उनकी मां फरार हो गए थे, लेकिन 17 फरवरी की शाम 1090 क्रॉसिंग से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया।
- बता दें, नम्रता के परिवार वालों ने पति पर दहेज के लिए टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।
- पुलिस का कहना है कि नम्रता को ऊंचाई से नीचे फेंका गया है। नम्रता की मां की तहरीर के आधार पर दीपरत्न और उसकी मां पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है।










संबंधित समाचार