सीएम योगी ने 16 खिलाड़ियों को खेल सम्मान से नवाजा

भारतीय खेल दिवस पर लखनऊ में सर्वोच्च खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 16 खिलाड़ियों को खेल सम्मान से सम्मानित किया गया।

Updated : 29 August 2017, 6:18 PM IST
google-preferred

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में राज्य में सर्वोच्च खिलाड़ी सम्मान समारोह में कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर सीएम योगी ने विभिन्न खेलों से जुड़े राज्य के 16 खिलाड़ियों को खेल सम्मान से नवाजा। इस सम्मान के तहत अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार के रूप में 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक का पुरस्कार दिया गया। इसी कड़ी में  शासन ने लक्ष्मण और रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार भी दिये।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों को नवाजा: देवेंद्र-सरदार को खेल रत्न, 17 को अर्जुन पुरस्कार

खेल समारोह को संबोधित करते सीएम योगी

इस मौके पर सीएम योगी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुये कहा कि इन खिलाड़ियों ने खेल के  प्रदेश का नाम रौशन किया है। आगे होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में यूपी को भी स्थान मिलेगा।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने राजस्थान को दिया 15 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा

इन खिलोड़ियों को मिला सम्मान

1. पूनम यादव और दीप्ति शर्मा को 8-8 लाख रुपये का पुरस्कार

2. आईएएस सुहास एलवाई को 10 लाख रुपये का पुरस्कार

3. इंदू गुप्ता को हैंडबाल के लिये 1 लाख रुपये का पुरस्कार

4. सृष्टि अग्रवाल और मंजुला पाठक को 1-1 लाख रुपये का पुरस्कार

5. सचिव भारद्वाज को हैंडबाल के लिये 1 लाख रुपये का पुरस्कार

6. उचित शर्मा को वुशु के लिये 3 लाख रुपये का पुरस्कार

सैफई के स्पोर्ट्स कालेज का बदला नाम

सर्वोच्च खिलाड़ी सम्मान समारोह में सीएम योगी ने सैफई के स्पोर्ट्स कालेज का नाम बदलने का ऐलान किया। सीएम योगी ने कहा कि सैफई स्पोर्ट्स कालेज का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा।

Published : 
  • 29 August 2017, 6:18 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement