नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

तेजस्वी पर लालू के अड़ जाने के बाद नीतीश ने खुद सरकार से बाहर जाने का रास्ता चुना। कहा, मैंने अंत तक गठबंधन धर्म का पालन किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 July 2017, 7:01 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे के मामले ने आखिरकार बिहार की राजनीति में तूफान खड़ा कर दिया है। तेजस्वी यादव के इस्तीफा नहीं देने पर राजद सुप्रीमो लालू यादव के अड़ जाने के बाद खुद नीतीश कुमार ने बुधवार शाम सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा, हमने अंत तक गठबंधन धर्म का पालन किया। इस माहौल में काम करना संभव नहीं रह गया। मैंने, बातचीत से मसले का हल निकालने की पूरी कोशिश की।

इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार का बयान

1. मैंने राज्यपाल महोदय को त्यागपत्र सौंप दिया है

2. मैंने गठबंधन धर्म निभाने की हरसंभव कोशि‍श की

3. मौजूदा माहौल में मेरे लिए काम करना संभव नहीं

4. मैंने कभी किसी से इस्तीफा नहीं मांगा

5, आम लोगों के बीच सफाई देना जरूरी था

6. मैंने अपनी अंतरआत्मा की आवाज सुनी

7. हमारी लालूजी या आरजेडी के साथ कोई संवेदहीनता नहीं थी

8. नोटबंदी का समर्थन करने पर मेरे ऊपर तमाम आरोप लगे

9. तेजस्वी पर आरोपों से गलत धारणा बन रही थी

Published : 

No related posts found.