मुसीबत में अरविंद केजरीवाल- असम की अदालत ने जारी किया वारंट

असम की एक अदालत ने मानहानि के एक मामले में इसके समक्ष पेश नहीं होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

Updated : 11 April 2017, 1:35 PM IST
google-preferred

गुवाहाटी: असम की एक अदालत ने मानहानि के एक मामले में इसके समक्ष पेश नहीं होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और कारबी एंग्लोंग ऑटोनोमस काउंसिल के कार्यकारी सदस्य सुरजय रोंगफर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़े करने को लेकर पिछले साल दिसंबर में केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया था।

दिफु जिला अदालत ने इससे पहले केजरीवाल को 30 जनवरी को अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया था।

न्यायाधीश नब कुमार डेका बरुआ ने केजरीवाल के खिलाफ 10,000 रुपये का जमानती वारंट जारी किया।

मामले की अगली सुनवाई आठ मई को होगी, जिसमें केजरीवाल को व्यक्तिगत तौर पर अदालत में पेश होना होगा।

अदालत ने कहा कि उनके पास केजरीवाल के वकील गुरप्रीत सिंह उप्पल की याचिका है, जिसमें कहा गया है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के कारण वह अदालत में पेश नहीं हो सकते।

अदालत ने कहा कि आरोपी केजरीवाल पहले भी अदालत के समक्ष हाजिर नहीं हुए थे और उन्होंने मामले को दो महीने के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया था। (आईएएनएस)

Published : 
  • 11 April 2017, 1:35 PM IST

Related News

No related posts found.