

उत्तर प्रदेश में बड़ी हार के बाद अखिलेश यादव समर्थकों के साथ होली खेलते नजर आए। अखिलेश यादव अपने गृह जनपद इटावा पहुंचे और जमकर होली खेली।
इटावा: उत्तर प्रदेश में बड़ी हार के बाद अखिलेश यादव समर्थकों के साथ होली खेलते नजर आए। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने के बाद अखिलेश यादव अपने गृह जनपद इटावा पहुंचे और समर्थकों के साथ होली खेली।
यह भी देखे: उमंग के बीच मना रंगों का पर्व होली
इस दौरान समर्थकों की नारेबाजी और लगाव को देखकर भावुक हुए अखिलेश यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने का काम करना है। वहां से अखिलेश यादव समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए इटावा की ओर कूच कर गए।
आपको बता दें कि 2017 के चुनावों में सपा 50 सीटें भी हासिल नहीं कर पाई, वह 47 पर ही सिमट गई।
No related posts found.