रफ्तार की सनक ने बच्चे की जान ले ली

मर्सिडीज और स्कूटी सवार की टक्कर, युवक की मौत, आरोपी चालक फरार।

Updated : 6 March 2017, 12:03 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूटी में टक्कर मारकर मर्सिडीज कार सवार फरार हो गया।  इस हादसे में स्कूटी चला रहे सत्रह साल के युवक की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: डिप्टी कमिश्नर दीपरत्न की पत्नी की मौत के मामले में नया मोड़

घटना रविवार रात करीब ग्यारह बजे की है।  दिल्ली के पश्चिम विहार में 17 साल का अतुल अरोड़ा नाम का युवक स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में एक तेज रफ्तार मर्सिडीज ने स्कूटी को टक्कर मार दी।  स्कूटी चला रहा लड़का नीचे गिर गया। कुछ दूर तक मर्सीडीज के साथ स्कूटी और लड़का दोनों घीसटते रहे।

आरोप है कि मर्सिडीज सवार ने गाड़ी नहीं रोकी और फरार हो गया। किस गाड़ी ने टक्कर मारी इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने सीसीटीवी की तस्वीरें खंगाली। फिलहाल सीसीटीवी में कैद तस्वीरें पुलिस के पास ही हैं।

यह भी पढ़ें: ये चोर कुछ एडवांस हैं!

दिल्ली की सड़क पर एक बार फिर बेलगाम रफ्तार के कहर ने एक युवक की जान ले ली है, जिस बच्चे की मौत हुई है उसका 11वीं का रिजल्ट एक दिन पहले ही आया था, लेकिन किसी की रफ्तार की सनक ने बच्चे की जान ले ली।

Published : 
  • 6 March 2017, 12:03 PM IST

Related News

No related posts found.