सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो दिखाता है कि स्कूल जाने से इंकार करने वाले बेटे और उसे मनाने वाले पिता के बीच सड़क पर हल्की-फुल्की लड़ाई हुई। अंत में दोनों स्कूल वैन में बैठकर रवाना हुए, इंटरनेट पर मची हलचल।

स्कूल भेजने की जंग का वीडियो (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हंसते भी हैं और सिर पकड़कर सोचने पर मजबूर भी हो जाते हैं। वीडियो में एक पिता अपने बेटे को रोज की तरह स्कूल भेजने की कोशिश करता नजर आता है, लेकिन बच्चा ठान लेता है कि आज स्कूल जाना ही नहीं है। इसके बाद जो नजारा सामने आता है, वो किसी पारिवारिक कुश्ती या 'महाभारत' से कम नहीं लगता।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पिता स्कूल वैन के दरवाजे पर खड़ा होकर पूरे दमखम के साथ बच्चे को अंदर डालने की कोशिश कर रहा है। कभी हाथ पकड़कर, कभी हल्का सा धक्का देकर और गुस्से में एक छोटा चांटा भी लगा देता है। दूसरी तरफ बच्चा भी कम जिद्दी नहीं है। वह बार-बार वैन से बाहर निकलने की कोशिश करता है और पूरी जिद पर अड़ा रहता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, आज स्कूल नहीं जाएगा।
Viral Video: 20 दिन के लिए बेटे से मिलने जा रही मां, पिता की खामोशी ने इंटरनेट पर छू लिया दिल
आस-पास खड़े लोग इस नजारे को देखकर हैरान हैं। कुछ लोग हंसते नजर आते हैं, तो कुछ लोग मोबाइल में इस पारिवारिक ड्रामे को कैद करने में जुटे रहते हैं। स्कूल वैन कुछ देर के लिए युद्ध का मैदान बन जाती है। इस रणभूमि में एक तरफ जिम्मेदार पिता है और दूसरी तरफ छुट्टी का सपना देखता बच्चा।
वीडियो में दिखाया गया है कि पिता कई बार कोशिश करता है कि बच्चा अंदर आए, लेकिन बच्चा जिद पर अड़ा रहता है। कई बार हल्का-हल्का धक्का-मुक्की भी होती है, लेकिन अंततः पिता भी हार मानकर बच्चे के साथ वैन में बैठ जाता है। इस तरह अंत में बच्चे की जीत होती है और दोनों स्कूल के लिए रवाना होते हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे @NituTiw81600052 नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और कई लोगों ने लाइक किया। वीडियो के बारे में यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
ऐसे अभिभावको की ही जरूरत है समाज को..स्कूल जायेगा ही जायेगा बालक 😄👇 pic.twitter.com/j7kR0FR5IF
— 😊 NiTu 😊 (@NituTiw81600052) December 16, 2025
एक यूजर ने लिखा कि "अनुशासन सिखाने के लिए थोड़ी पिटाई भी जरूरी है।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "बच्चा बाप को साथ लेकर ही माना।” तो एक और यूजर ने वीडियो को देखकर मजाकिया अंदाज में लिखा, "अंत में जीत बेटे की हुई।"
Viral Video: शादी में ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन ने स्टेज पर उड़ाए नोट, देखकर लोग भी रह गए दंग
वीडियो में पिता और बेटे की यह जिद और संघर्ष केवल मनोरंजन ही नहीं कर रहा, बल्कि कई माता-पिता के लिए एक पहचान भी बन गया है। यह वीडियो यह दिखाता है कि बच्चे की जिद और माता-पिता की जिम्मेदारी के बीच किस तरह की हल्की-फुल्की लड़ाई रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा हो सकती है। सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को देखकर हंसते भी हैं और बच्चे की नटखट जिद पर हैरान भी रहते हैं।