Viral Story: हाथ भी गर्म हुए और लिट्टी भी तैयार… सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा जुगाड़; देखें वीडियो

बिहार की एक महिला ने हाथ तापने वाले हीटर पर लिट्टी सेक कर दो काम एक साथ किए। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, यूजर्स हंस रहे हैं और कुछ ने सुरक्षा पर चिंता भी जताई।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 6 January 2026, 1:48 PM IST

Patna: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने हाथ तापने वाले हीटर का ऐसा इस्तेमाल किया कि लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। यह वीडियो बिहार के छपरा जिले का बताया जा रहा है और इसमें दिखाई दे रहा है कि महिला ने लिट्टी सेकने के लिए हीटर का इस्तेमाल किया।

हाथ तापने वाला हीटर बना लिट्टी का चूल्हा

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अपने घर में सर्दी से बचने के लिए हाथ गर्म करने वाला हीटर इस्तेमाल कर रही हैं। लेकिन मजेदार और हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने हीटर के सामने लिट्टी रख दी और उसे धीरे-धीरे सेकना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद लिट्टी पूरी तरह से सिक जाती है और महिला इसे दिखाकर बताती हैं कि टेस्ट में भी लिट्टी बिल्कुल सही बनी है। इस तरह इस छोटे से जुगाड़ से महिला ने दो काम कर लिए – हाथ गर्म हुए और लिट्टी भी तैयार हो गई।

Badaun Viral Video: ड्यूटी के दौरान शराब पीते कर्मचारियों का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। कई यूजर्स ने इसे देसी जुगाड़ बताया और कुछ ने इसे बिजली का गलत इस्तेमाल करार दिया। मजाकिया अंदाज में कुछ लोगों ने लिखा, "इसके घर का मीटर जरूर चेक कराओ।" वहीं कुछ ने लिखा, "अब हीटर से खाना भी बनने लगा।" कई लोग महिला की समझदारी और जुगाड़ को देखकर हैरान थे और इसे भारत की 'क्रिएटिविटी' का उदाहरण बताया।

लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, कुछ यूजर्स ने सुरक्षा के नजरिए से भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हीटर पर खाना बनाना खतरनाक हो सकता है क्योंकि यह आग या शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है। हालांकि वीडियो में ऐसा कोई हादसा नहीं दिख रहा है, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से यह कदम जोखिम भरा माना गया।

वीडियो देख लोग हंसते-हंसते लोटपोट

यह वीडियो दर्शाता है कि किस तरह लोग साधारण चीजों को भी अनोखे तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। हाथ तापने वाले हीटर का उपयोग आमतौर पर सर्दियों में हाथ और शरीर को गर्म करने के लिए किया जाता है, लेकिन इस महिला ने इसे खाने बनाने के लिए इस्तेमाल कर सभी को हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर ऐसे मजेदार और अजीब वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार यह वीडियो खास इसलिए चर्चा में आया क्योंकि इसमें 'दो काम एक साथ' करने का देसी जुगाड़ साफ नजर आ रहा था।

Viral Video: रील के चक्कर में कानून से पंगा, पुलिस जीप में शूट किया वीडियो

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी। कुछ ने इसे मजाकिया और क्रिएटिव बताया, तो कुछ ने इसे बिजली के उपयोग के लिहाज से गलत माना। वहीं, कई लोगों ने लिखा कि गरीबी नहीं, यह तो जुगाड़ का कमाल है। कई यूजर्स ने लिखा कि भारत में टैलेंट की कमी नहीं है, लोग हर चीज का समाधान बड़े ही अनोखे तरीके से निकाल लेते हैं।

सर्दियों में अनोखे प्रयोग और मजेदार जुगाड़ को लेकर यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इसे देखकर लोग हंसते भी हैं और हैरान भी। यह वीडियो यह साबित करता है कि छोटे-छोटे घरेलू उपकरण भी कभी-कभी रोजमर्रा के कामों में मददगार हो सकते हैं, अगर उन्हें समझदारी और थोड़े जुगाड़ के साथ इस्तेमाल किया जाए।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 6 January 2026, 1:48 PM IST