Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से बीमार कर्मचारी को WFH नहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुई बातचीत

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच एक कर्मचारी ने WFH न मिलने का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया। कर्मचारी और टीम की एयर प्यूरीफायर मांग न माने जाने से विवाद बढ़ा। यह घटना वर्कप्लेस हेल्थ और सुरक्षा पर बहस को उभार रही है।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से बीमार कर्मचारी को WFH नहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुई बातचीत

New Delhi: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच एक कर्मचारी ने दावा किया है कि लगातार सिरदर्द होने के बावजूद उसे घर से काम (WFH) करने की अनुमति नहीं दी गई। इस कर्मचारी ने अपनी परेशानी और बॉस के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट को रेडिट पर शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कर्मचारी ने पोस्ट में बताया कि दिल्ली की जहरीली हवा के कारण उसे दो दिनों से तेज सिरदर्द हो रहा है। इसके बावजूद वह रोज़ाना ऑफिस जा रहा है। इस घटना ने वर्कप्लेस में स्वास्थ्य और सुरक्षा के मुद्दों पर बहस को फिर से उभारा है।

टीम कर रही थी एयर प्यूरीफायर की मांग

दिल्ली-NCR में बढ़ता प्रदूषण बना आंखों के लिए बड़ा खतरा, जानें कैसे रखें आंखों का ख्याल

कर्मचारी ने बताया कि प्रोजेक्ट की वजह से वह पिछली रात 8:45 बजे तक ऑफिस में रुका। अपनी स्वास्थ्य समस्या के चलते उसने सिर्फ एक दिन WFH की मांग की, लेकिन सीनियर ने कहा, “सब प्रदूषण झेल रहे हैं” और WFH देना मुश्किल बताया। उन्होंने आगे कहा कि टीम कई दिनों से एयर प्यूरीफायर की मांग कर रही थी, लेकिन कंपनी ने अस्पष्ट कारणों से इसे मंजूरी नहीं दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई बातचीत

कर्मचारी ने इसे “बेतुका” बताते हुए कहा कि प्रबंधन कर्मचारियों की सेहत को हल्के में ले रहा है। रेडिट पर पोस्ट शेयर करने के बाद कई यूजर्स ने कमेंट्स में सलाह दी। “बस बीमारी की छुट्टी ले लो और काम को घर से करने दो। तुम्हारा स्वास्थ्य सबसे जरूरी है।” “अगर काम बहुत जरूरी होगा, तो वे खुद ही घर से काम करने का प्रस्ताव देंगे।” सोशल मीडिया यूजर्स का सुझाव है कि स्वास्थ्य की प्राथमिकता रखी जानी चाहिए। कुछ ने कहा कि छुट्टी लेकर भी काम करवाना सही नहीं है और यह कानूनी तौर पर भी उचित नहीं माना जाएगा।

दिल्ली में हवा की स्थिति बेहद खतरनाक, AQI 692! क्या GRAP-3 की सख्ती भी प्रदूषण को काबू कर पाएगी?

दिल्ली का AQI लगातार गंभीर श्रेणी में

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। शहर में घना कोहरा छाया हुआ है, और प्रदूषण के स्तर ने लोगों की सेहत को गंभीर खतरे में डाल दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक इस स्तर की हवा में रहने से सिरदर्द, आंखों में जलन, सांस की समस्या जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। बच्चों, बुजुर्गों और संवेदनशील लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version