Video: अलीगढ़ में होटल के कमरे में बेसुध हालत में मिला युवक, जानें क्या है पूरा मामला?

अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में इंडिया होटल के कमरे में मुरादाबाद निवासी मोहम्मद अली बेसुध मिला। युवक के मुँह से झाग निकलने पर होटल स्टाफ में हड़कंप मच गया। जिला अस्पताल में इलाज के बाद उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 22 October 2025, 3:02 PM IST

Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में गांधी पार्क थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया। इंडिया होटल, जो पुराना बस स्टैंड के पास स्थित है, के एक कमरे में मुरादाबाद निवासी मोहम्मद अली बेसुध अवस्था में पाया गया। होटल स्टाफ ने जब युवक को देखा, तो उसके मुँह से झाग निकल रहा था, जिससे वहां हड़कंप मच गया।

होटल के मैनेजर मनोज ने तत्काल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर बताई और उसे बेहतर इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के डॉ. सचिन वर्मा ने बताया कि युवक की हालत अभी भी चिंताजनक है और उसकी जान खतरे में बनी हुई है।

पुलिस ने घटना के तुरंत बाद जांच शुरू कर दी है। गांधी पार्क थाना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और होटल के कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की हालत अचानक क्यों बिगड़ी और उसके साथ कोई अपराध या अन्य शारीरिक नुकसान तो नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि होटल परिसर में अक्सर पर्यटक और राहगीर आते-जाते रहते हैं। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने होटल और आसपास के क्षेत्र की निगरानी बढ़ा दी है।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 22 October 2025, 3:02 PM IST