मौसम का कहर और गरीबी की मार: एटा में किसान का आशियाना ढहा, मवेशी भी चपेट में

यूपी के एटा जनपद में मौसम ने कहर बरपाया है, जिससे एक किसान परिवार को भारी समस्या झेलनी पड़ी। देखें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी वीडियो

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 19 June 2025, 3:16 PM IST

एटा: जनपद एटा के थाना बागवाला क्षेत्र के कीलरमऊ गांव में गुरुवार को तेज बारिश और आंधी के कारण एक किसान का मकान ढह गया। यह मकान गांव निवासी पतरोल पुत्र बाबूराम का था। हादसे के वक्त परिवार बाहर था, लेकिन घर में बंधे चार पालतू पशु मलबे में दब गए। ग्रामीणों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी जानवरों को बाहर निकाला गया, जिनमें एक की हालत गंभीर है।

बारिश के चलते दीवारों में सीलन आ गई थी, जिससे मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में घर का सारा सामान भी नष्ट हो गया। प्रशासन को सूचना दे दी गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 19 June 2025, 3:16 PM IST