Video: पहले चरण का मतदान शुरू, पटना के एन कॉलेज से देखिए डाइनामाइट न्यूज़ की ज़मीनी रिपोर्ट

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। पटना के एन कॉलेज मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 November 2025, 8:38 AM IST

patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान शनिवार सुबह शुरू होते ही मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। राजधानी पटना के एन कॉलेज मतदान केंद्र पर सुबह से ही लंबी कतारें नजर आईं। युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेने पहुंचे।

मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। हर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग और पहचान की जांच के बाद ही मतदान की अनुमति दी जा रही है। मतदान केंद्रों पर महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है ताकि माहौल सुरक्षित और सुव्यवस्थित रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता रोहित गोयल ने मौके से जानकारी दी कि लोगों में मतदान को लेकर काफी जोश है। कई मतदाता सुबह-सुबह ही मतदान केंद्र पहुंच गए ताकि धूप और भीड़ से बचा जा सके। वहीं, बुजुर्ग मतदाताओं ने कहा कि वे अपने वोट से बिहार के विकास के लिए सही प्रतिनिधि चुनना चाहते हैं।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 6 November 2025, 8:38 AM IST