Video: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी परीक्षा महराजगंज में सकुशल संपन्न, जिला प्रशासन ने किए कड़े सुरक्षा प्रबंध

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा महराजगंज जिले के 18 केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हुई। जिला प्रशासन ने परीक्षा की सुरक्षा और निगरानी के लिए विशेष इंतजाम किए गए।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 27 July 2025, 1:09 PM IST

Mahrajganj: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा शनिवार को महराजगंज जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर बिना किसी गड़बड़ी के सम्पन्न हुई। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।

जिला प्रशासन ने परीक्षा की निष्पक्षता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए। प्रत्येक केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, सह-व्यवस्थापक, स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात थे। साथ ही, पांच जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उप जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने प्रमुख परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी, बायोमेट्रिक उपस्थिति और कड़ी जांच के साथ परीक्षा पूरी तरह सुरक्षित तरीके से आयोजित हुई। पुलिस ने संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती और कोई अव्यवस्था नहीं हुई। यह परीक्षा जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता के तहत पूर्ण पारदर्शिता और कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच सम्पन्न हुई, जिससे उम्मीदवारों को शांति और सुविधा मिली।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 27 July 2025, 1:09 PM IST