Gorakhpur: गोरखपुर के खजनी तहसील में तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह की कथित गाली-गलौज और अभद्रता ने माहौल गरमा दिया है। विवाद की शुरुआत एक पत्रावली को लेकर हुई, जब तहसीलदार ने एसडीएम के पेशकार सुशील श्रीवास्तव को सार्वजनिक रूप से गालियां दीं। इसके बाद तहसील के कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने जिले के मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
कर्मचारी संघ ने तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और शुक्रवार को हड़ताल की घोषणा की है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक तहसीलदार पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, वे शांत नहीं बैठेंगे। वहीं, एसडीएम ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है, जिससे कर्मचारियों का गुस्सा और बढ़ गया है। यह पहली बार नहीं है जब ध्रुवेश कुमार सिंह विवादों में आए हैं। इससे पहले भी उन्होंने एक पत्रकार को फोन पर गालियां दी थीं, जिसके बाद उनका खजनी में तबादला हुआ था। अब सवाल यह है कि प्रशासन इस बार क्या कदम उठाएगा या मामला फिर ठंडे बस्ते में चला जाएगा।