Site icon Hindi Dynamite News

Video: गोरखपुर में शिक्षक दिवस पर सरकार के खिलाफ शिक्षकों का हल्लाबोल, देखें कैसे जताया विरोध

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शिक्षक दिवस के मौके पर अलग ही नजारा देखने को मिला। राजकीय शिक्षक संघ के बेनर तले बड़ी संख्या में शिक्षक सड़को पर उतरे और हाथों में काली पट्टी बांधकर मौन जुलुस निकाल सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Video: गोरखपुर में शिक्षक दिवस पर सरकार के खिलाफ शिक्षकों का हल्लाबोल, देखें कैसे जताया विरोध

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शिक्षक दिवस के मौके पर अलग ही नजारा देखने को मिला। राजकीय शिक्षक संघ के बेनर तले बड़ी संख्या में शिक्षक सड़को पर उतरे और हाथों में काली पट्टी बांधकर मौन जुलुस निकाल सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज किया।

क्या है मांग

पदोन्नति स्थानांतरण सहित 34 सूत्रीय मांगों को लेकर आज राजकीय शिक्षक संघ के द्वारा मौन जुलूस निकाला गया। जुलूस रामलीला मैदान टकाना से शुरू होकर गांधी चौक होते हुए रामलीला मैदान सदर में समाप्त हुआ।

300 से अधिक शिक्षक शामिल

पदोन्नति बहाल करो, स्थानांतरण बहाल करो, प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करो कि तख्तियां हाथों में लेकर 300 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने जुलूस में हिस्सा लिया। सभी शिक्षक के हाथों पर काली पट्टी बांधे हुए थे।

ये रहे शामिल

जुलूस में राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रवीण सिंह रावल मंत्री देवेश अवस्थी,जीवन चन्द्र जोशी, रितेश तिवारी, विक्रम दिगारी भूपेन्द्र चौहान, योगेश डिमरी, मोहित बिष्ट, प्रेम प्रकाश खर्कवाल, गंगा प्रसाद पंत, नीरज जोशी, अशोक सिंह, मनोज पाण्डेय, मोहन चन्द्र जोशी, प्रीति वर्मा, बीना जोशी, सुकीर्ति विनोद, रेखा चौहान आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Exit mobile version