Video: पीडब्ल्यूडी की लापरवाही से नाराज़ निचलौल के लोग, समाधान दिवस में मचा हंगामा

महराजगंज जिले के निचलौल नगर पंचायत में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितताओं का मामला सामने आया है। स्थानीय नागरिकों ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए समाधान दिवस में प्रदर्शन किया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 24 July 2025, 8:28 AM IST

Maharajganj: नगर पंचायत निचलौल में पीडब्ल्यूडी द्वारा हो रहे सड़क निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है। शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में स्थानीय नागरिकों ने खुलकर विरोध जताया और जिलाधिकारी के समक्ष अधिशासी अभियंता (EXN) और जूनियर इंजीनियर (JE) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

नागरिकों का आरोप है कि वर्षों से खराब पड़ी मुख्य सड़क की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। निर्माण कार्य न केवल घटिया स्तर का है, बल्कि मानकों की खुलकर अनदेखी हो रही है। लोगों ने बताया कि जहां सड़क की चौड़ाई 5 से 7 मीटर होनी चाहिए थी, वहां महज 3 मीटर की चौड़ाई दिखाकर काम शुरू कर दिया गया, जिससे आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।

स्थानीय निवासियों ने यह भी बताया कि निर्माणाधीन सड़क पर अब तक कई छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं। वहीं जब कुछ लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाए, तो JE द्वारा उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी गई।

लोगों ने मांग की है कि उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी इंजीनियरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश देने की बात कही है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 24 July 2025, 8:28 AM IST