Video: गोरखपुर में विरासत गलियारे के नाम पर दुकानों का उजड़ता सिलसिला जारी

गोरखपुर के पाण्डेयहाता में रविवार को हड़कंप मच गया, जब विरासत गलियारे के चौड़ीकरण के तहत सभी दुकानों को तोड़ने के लिए बुलडोजर और सरकारी टीम मौके पर पहुंची। यह कार्यवाही पाण्डेयहाता से घंटाघर तक जारी रहेगी।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 2 November 2025, 3:56 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर के पाण्डेयहाता में रविवार को हड़कंप मच गया, जब विरासत गलियारे के चौड़ीकरण के तहत सभी दुकानों को तोड़ने के लिए बुलडोजर और सरकारी टीम मौके पर पहुंची। यह कार्यवाही पाण्डेयहाता से घंटाघर तक जारी रहेगी।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं, जिससे इलाके में खलबली मची हुई है। दुकानदार अपनी दुकानों को खाली करने में जुट गए हैं और सुरक्षित स्थानों की तलाश कर रहे हैं। कई दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे या वैकल्पिक स्थान की मांग की है।

स्थानीय लोग और दुकानदार इस अचानक कार्रवाई को देखकर चिंतित हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की टीम मौके पर पहुंची और दुकानदारों की परेशानियों और उनके दर्द को सामने लाया।

इस कार्रवाई से पाण्डेयहाता के व्यापारियों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है, और शहर के विरासत गलियारे के चौड़ीकरण की प्रक्रिया ने स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना दिया है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 2 November 2025, 3:56 PM IST