Video: महराजगंज में शुभम हीरो एजेंसी पर तीसरे दिन भी छापेमारी, व्यापारियों में हड़कंप

महराजगंज में तन्मय मोदी से जुड़ी शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है। 50 घंटे से अधिक समय से चल रही इस कार्रवाई में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 December 2025, 3:25 PM IST

Maharajganj: महराजगंज जनपद में गोरखपुर के चर्चित कारोबारी तन्मय मोदी से जुड़ी शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी रहीगुरुवार को यह छापेमारी 50 घंटे से अधिक समय पार कर चुकी हैलंबे समय से चल रही इस कार्रवाई ने जिले के व्यापारिक जगत में खलबली मचा दी है और दहशत का माहौल बना हुआ है

सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स विभाग की यह कार्रवाई केवल महराजगंज तक सीमित नहीं है, बल्कि तन्मय मोदी से जुड़े पूर्वांचल के करीब 36 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही हैइन ठिकानों में मोटर साइकिल एजेंसी के अलावा राइस मिल, शराब निर्माण इकाइयां और चार पहिया वाहन शोरूम भी शामिल बताए जा रहे हैंविभाग को बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं और कर चोरी की आशंका है

छापेमारी के चलते महराजगंज स्थित शुभम हीरो एजेंसी को पूरी तरह बंद कर दिया गया हैकर्मचारियों को अस्थायी रूप से छुट्टी दे दी गई है, जबकि एजेंसी के कंप्यूटर, मोबाइल फोन, बिल-बाउचर और लेन-देन से जुड़े दस्तावेज कब्जे में लेकर उनकी गहन जांच की जा रही हैबताया जा रहा है कि इस कार्रवाई की निगरानी दिल्ली से आए वरिष्ठ इनकम टैक्स अधिकारी कर रहे हैं

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 18 December 2025, 3:25 PM IST