Video: सोनभद्र में बहन और उसके प्रेमी की पांच भाइयों ने रची हत्या की खौफनाक पटकथा; देखें वीडियो

सोनभद्र के हाथीनाला और दुद्धी थाना क्षेत्र में महिला के शव और नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने ऑनर किलिंग की साजिश का खुलासा करते हुए बताया कि महिला मुन्नी गुप्ता और उसके प्रेमी दुक्खन की हत्या उसके ही पांच सगे भाइयों ने की।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 8 October 2025, 7:51 PM IST

Sonbhadra: जिले के हाथीनाला और दुद्धी थाना क्षेत्र में महिला के शव और नरकंकाल मिलने के मामले ने सनसनी मचा दी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने इस ऑनर किलिंग के जघन्य कांड का खुलासा करते हुए बताया कि मृतका मुन्नी गुप्ता और उसके प्रेमी दुक्खन की हत्या उनके ही पांच सगे भाइयों ने की थी।

जानकारी के अनुसार, मृतका मुन्नी गुप्ता बिहार के पटना जनपद के नौबतपुर गांव की निवासी थी। मुन्नी ने अपने ही गांव के दुक्खन से प्रेम विवाह किया था, जिसे उसके परिवार ने कभी स्वीकार नहीं किया। परिवार के चार भाई इस विवाह से नाराज थे और उन्होंने मुन्नी व उसके प्रेमी को जान से मारने की योजना बनाई। विवाह के बाद मुन्नी और दुक्खन दोनों गुजरात भाग गए थे, जहां वे कुछ समय तक छिपे रहे।

कुछ समय बाद, मुन्नी के परिजनों ने प्रेम विवाह के प्रति अपनी सहमति जताई और मुन्नी को अपने प्रेमी से पुनर्विवाह कराने के लिए घर आने पर राजी कर लिया। इसी दौरान आरोपित भाई मुन्नी और दुक्खन को ट्रेन से मिर्जापुर स्टेशन लेकर आए। मिर्जापुर स्टेशन पर उनके तीन अन्य भाई पहले से पिकअप वाहन लेकर मौजूद थे।

 

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 8 October 2025, 7:51 PM IST