Site icon Hindi Dynamite News

Video: चंदौली में डीएम का छापा, RTO ऑफिस की अव्यवस्था देख भड़के अफसर

चंदौली के डीएम ने परिवहन विभाग के RTO ऑफिस का आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां साफ-सफाई और कामकाज में मिली अनियमितताओं पर अधिकारियों को फटकार लगाई।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Video: चंदौली में डीएम का छापा, RTO ऑफिस की अव्यवस्था देख भड़के अफसर

Chandauli: जिलाधिकारी (डीएम) चंद्र मोहन गर्ग ने हाल ही में जिले के परिवहन विभाग के एआरटीओ ऑफिस का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ-सफाई, कार्य प्रणाली और पत्रावली के रखरखाव में पाई गई कई कमियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि समय से ऑफिस न पहुंचने वाले अधिकारी अपनी जवाबदेही के लिए तैयार रहें।

डीएम चंद्र मोहन गर्ग ने कहा कि जन सेवा केंद्र होने के नाते एआरटीओ ऑफिस में जनता को बेहतर और व्यवस्थित सेवा मिलनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्हें कार्यालय में सफाई की उचित व्यवस्था नहीं मिली, जिससे उनका रोष व्यक्‍त हुआ। साथ ही, कार्यालय में चल रही पत्रावली एवं फाइलों के रखरखाव में भी लापरवाही देखी गई। डीएम ने अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसी कमियां तत्काल दूर की जाएं, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version