Gorakhpur: गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम रुदपुर स्थित प्राचीन और प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां कोटही दरबार में शनिवार को उस समय विवाद गहराया जब एक महिला अपने पालतू कुत्ते को मंदिर परिसर में लेकर पहुंची और पुजारी द्वारा रोके जाने पर मामला इतना बढ़ गया कि छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हो गया।
घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। मामले में मंदिर की गरिमा, धार्मिक आस्था और सामाजिक मर्यादाओं पर गंभीर बहस छिड़ गई है। गांव की रहने वाली प्रिया गुप्ता शनिवार सुबह अपने पालतू कुत्ते के साथ मां कोटही दरबार पहुंचीं और पिंड स्थल पर पूजा करने लगीं। वहीं मंदिर की सेवा में वर्षों से लगे पुजारी अमित तिवारी पुत्र कृष्णदत्त तिवारी ने पालतू जानवर को धार्मिक स्थल पर लाने पर आपत्ति जताई। अब गांव में विरोध प्रदर्शन हो रहा है और सोशल मीडिया पर यह घटना चर्चा का विषय बन चुकी है।