Video: भीलवाड़ा में गौवंश खा रहे कचरा, नगर निगम की लापरवाही उजागर

भीलवाड़ा के HRJ प्लाज़ा के पीछे स्थित ‘बिना नाम की गौशाला’ में गौवंश हरे चारे की बजाय कचरा खा रहे हैं। नगर निगम का ऑटो-टिपर रोज़ कचरा ढेर करता है, जिससे गायों की जान खतरे में है। स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं। प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 December 2025, 7:04 PM IST

Bhilwara: शहर के बीचोंबीच HRJ प्लाज़ा के पीछे स्थितबिना नाम की गौशालानगर निगम की लापरवाही का बेजोड़ उदाहरण बन गई हैयहां गौवंश हरे चारे की जगह कचरा खा रहे हैं, जबकि निगम का ऑटो-टिपर रोज़ कचरा ढेर करता है और चला जाता है

स्थानीय लोग और राहगीर लगातार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गयातस्वीरों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि प्लास्टिक, गंदगी और सड़ांध के बीच खड़ी गायें अपने लिए कचरा उठाती हैं, जिससे उनकी जान जोखिम में हैस्थानीय लोगों का कहना है कि निगम का टिपर रोज़ कचरा छोड़ कर चला जाता है और यही गौ-संरक्षण का तरीका बन गया हैराहगीरों और ग्रामीणों ने मांग की है कि HRJ प्लाज़ा क्षेत्र को डंपिंग ज़ोन बनाने पर तुरंत रोक लगाई जाए, कचरा निस्तारण सही तरीके से हो और प्लास्टिकगंदगी खिलाने वालों पर जुर्माना लगाया जाए

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 1 December 2025, 7:04 PM IST