हिंदी
भराड़ीसैंण और गैरसैंण को उत्तराखंड की स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर उमेश खण्डूरी का आंदोलन और धरना-प्रदर्शन तेज हो गया है। उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि 25 साल बाद भी राजधानी का मुद्दा हल नहीं हो सका।
Chamoli: उत्तराखंड की स्थायी राजधानी को लेकर उमेश खण्डूरी का आंदोलन और धरना-प्रदर्शन तेज हो गया है। भराड़ीसैंण और गैरसैंण को राज्य की स्थायी राजधानी बनाने की मांग को लेकर खण्डूरी ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि 25 सालों के बाद भी राजधानी का मुद्दा हल नहीं हो सका, जिससे जनता में असंतोष बढ़ रहा है।
Video: उत्तराखंड की स्थायी राजधानी पर पूर्व IAS विनोद रतूड़ी से एक्सक्लूसिव बातचीत, यहां देखिए
खण्डूरी ने कहा कि उन्होंने लोगों के आक्रोश और समर्थन को महसूस किया है, और राज्य सरकार को इस मुद्दे को जल्द सुलझाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेशवासियों के अधिकारों की अनदेखी नहीं की जा सकती। धरना-प्रदर्शन के दौरान खण्डूरी ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।