Site icon Hindi Dynamite News

Video: युवक ने हरदोई के अस्पताल की छत से कूद कर मचाया हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कछौना थाना क्षेत्र के रैसों चौराहे पर बुधवार को एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। युवक एक निजी अस्पताल में घुस गया और वहां हंगामा मचा दिया। उसने अस्पताल की दो मंजिला बिल्डिंग पर चढ़कर काफी देर तक उत्पात मचाया, शीशे तोड़े और लोगों में दहशत फैलाई। यह घटनाक्रम आसपास के लोगों ने लाइव देखा और वीडियो भी बनाया।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
Video: युवक ने हरदोई के अस्पताल की छत से कूद कर मचाया हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कछौना थाना क्षेत्र के रैसों चौराहे पर बुधवार को एक युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। युवक एक निजी अस्पताल में घुस गया और वहां हंगामा मचा दिया। उसने अस्पताल की दो मंजिला बिल्डिंग पर चढ़कर काफी देर तक उत्पात मचाया, शीशे तोड़े और लोगों में दहशत फैलाई। यह घटनाक्रम आसपास के लोगों ने लाइव देखा और वीडियो भी बनाया।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय युवक ने बिल्डिंग की छत पर पहुंचकर हंगामा किया और उसके बाद करीब सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच छलांग लगा दी। आश्चर्यजनक बात यह है कि युवक को सुरक्षित तरीके से पुलिस ने पकड़ लिया और अस्पताल से ले जाया गया।

मकान मालिक सुधीर गुप्ता ने बताया कि युवक चोरी के इरादे से उनके घर में घुसा था। जब घर में पुलिस और भीड़ पहुंची, तो वह पागलपन का नाटक करने लगा। उसने ईट पत्थर भी चलाए और शीशे तोड़ दिए।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान अस्पताल की बिल्डिंग पूरी तरह से हिल गई थी। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक की हिम्मत और हंगामे की तीव्रता साफ देखी जा सकती है।

यह घटना इस बात का उदाहरण है कि कैसे मामूली बात भी हिंसक रूप ले सकती है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Exit mobile version