

सोनभद्र के चोपन नगर पंचायत में अच्छी हालत वाली सड़क को तोड़कर दोबारा बनाने पर विवाद खड़ा हो गया है। नमामि गंगे के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र केसरी ने नगर प्रशासन पर भ्रष्टाचार और फर्जी बिलिंग का आरोप लगाया है।
Sonbhadra: जिले के आदर्श नगर पंचायत चोपन में सड़क निर्माण को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। नमामि गंगे के जिला उपाध्यक्ष और पूर्व मनोनीत सभासद महेंद्र केसरी ने नगर पंचायत प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि क्षेत्र में एक अच्छी स्थिति में मौजूद सड़क को बिना किसी ठोस कारण के तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा है, जिससे सरकार के धन का खुला दुरुपयोग हो रहा है।
महेंद्र केसरी का आरोप है कि यह कार्य नगर पंचायत अध्यक्ष की मिलीभगत से कुछ चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस सड़क को तोड़ा गया, वहां केवल बरसात का जमा पानी और निर्माण कार्य का कचरा था। सड़क की सफाई से समस्या हल हो सकती थी, लेकिन उसे जानबूझकर तोड़ दिया गया ताकि नया निर्माण कार्य दिखाकर फर्जी बिलिंग की जा सके।