Site icon Hindi Dynamite News

प्रसव के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, देखें Video

सिसवा कस्बे में एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। मृतका परसिया, विकास खंड सिसवा की रहने वाली थी। परिजनों ने बताया कि गुरुवार देर रात करीब 12 बजे बबली को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में चिकित्सकों ने ऑपरेशन के माध्यम से बच्चे का जन्म कराया।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
प्रसव के दौरान महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, देखें Video

Maharajganj: सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 15 कबीर नगर स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन से प्रसव के दौरान एक 35 वर्षीय महिला की रक्तस्राव से मृत्यु हो गईजिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार सुबह अस्पताल के सामने जमकर हंगामा और प्रदर्शन कियासूचना मिलने पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और कानूनी कार्रवाई शुरू की

मृतका बबली पति अनिल चौहाननिवासी ग्रामसभा परसिया, विकास खंड सिसवा की है गुरुवार देर रात करीब 12 बजे प्रसव पीड़ा होने पर बबली को सिसवा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद चिकित्सकों ने ऑपरेशन से बच्चे का जन्म कराया, लेकिन ऑपरेशन के तुरंत बाद बबली को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगामृतका की ननद पुष्पा ने बताया कि बबली की हालत बिगड़ने पर अस्पताल संचालक ने उन्हें आनन-फानन में एम्बुलेंस बुलाकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दियामेडिकल कॉलेज पहुंचते ही अस्पताल के जिम्मेदार लोग वहां से फरार हो गएमृतका के परिजनों ने बताया कि बबली की मृत्यु सिसवा के निजी अस्पताल में ही हो चुकी थी, और अस्पताल प्रबंधन ने अपनी लापरवाही छिपाने के लिए उन्हें रेफर कर दिया

Exit mobile version