Video: भीलवाड़ा के आशुतोष शर्मा बने न्यायिक सेवा अधिकारी, RJS 2025 में हासिल की ये रैंक

राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। भीलवाड़ा निवासी आशुतोष शर्मा ने 12वीं रैंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास से यह सफलता हासिल की।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 20 December 2025, 4:53 PM IST

Bhilwara: राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन द्वारा राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में भीलवाड़ा निवासी आशुतोष शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12वीं रैंक प्राप्त की है। उनकी इस उपलब्धि सेकेवल परिवार बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर है

आशुतोष शर्मा ने बातचीत में बताया कि उन्होंने इस परीक्षा में कुल 188 अंक प्राप्त किए हैंउन्होंने न्यायिक सेवा की तैयारी वर्ष 2020 से शुरू की थी, जब उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय में विधि स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया थाआशुतोष ने बताया कि पिछले वर्ष भी उन्होंने यह परीक्षा दी थी और साक्षात्कार तक पहुंचे थे, लेकिन अंतिम सफलता नहीं मिल सकीइसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और निरंतर अभ्यासआत्ममंथन के साथ अपनी तैयारी जारी रखीआशुतोष के पिता गणेश लाल शर्मा पेशे से अधिवक्ता हैंबचपन से ही न्यायालय का वातावरण देखने के कारण आशुतोष का झुकाव न्यायिक सेवा की ओर रहा

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 20 December 2025, 4:53 PM IST