मिर्जापुर में जिम की आड़ में चल रहे प्रेमजाल, ब्लैकमेलिंग और कथित धर्मांतरण गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी फरीद घायल होकर गिरफ्तार हुआ। कई जिम सीज किए गए हैं और अन्य आरोपियों पर कार्रवाई जारी है।

Mirzapur: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में जिम की आड़ में चल रहे प्रेमजाल, ब्लैकमेलिंग और कथित अवैध धर्मांतरण के बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा इलाके में पुलिस मुठभेड़ के दौरान जिम संचालक और ट्रेनर फरीद को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि जिम में ट्रेनिंग के बहाने युवतियों को प्रेमजाल में फंसाया जाता था। निजी पलों के वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता और मानसिक दबाव डालकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता था। इस मामले में पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस ने KGN और बी-फिट समेत कुल पांच जिमों को सीज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में और भी नाम सामने आ सकते हैं। भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने इसे गंभीर मामला बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं और नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए जांच जारी है।
Mirzapur: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में जिम की आड़ में चल रहे प्रेमजाल, ब्लैकमेलिंग और कथित अवैध धर्मांतरण के बड़े गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा इलाके में पुलिस मुठभेड़ के दौरान जिम संचालक और ट्रेनर फरीद को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि जिम में ट्रेनिंग के बहाने युवतियों को प्रेमजाल में फंसाया जाता था। निजी पलों के वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता और मानसिक दबाव डालकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जाता था। इस मामले में पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस ने KGN और बी-फिट समेत कुल पांच जिमों को सीज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में और भी नाम सामने आ सकते हैं। भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने इसे गंभीर मामला बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं और नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए जांच जारी है।