जनपद मैनपुरी वन जिला वन प्रोडक्ट के चलते तारकासी का काम एक मिसाल बना हुआ है जनपद में तरकशी का काम सैकड़ो बरसों से किया जा रहा है, तरकाशी के काम के संचालक नेमीचंद शाक्य डायनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की। देखें वीडियो

मैनपुरी: जनपद मैनपुरी वन जिला वन प्रोडक्ट के चलते तारकासी का काम एक मिसाल बना हुआ है जनपद में तरकशी का काम सैकड़ो बरसों से किया जा रहा है, तरकाशी के काम के संचालक नेमीचंद शाक्य डायनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की तो वहीं नेमीचंद ने तरकाशी के काम की विशेषताओं को बताते हुए यह भी बताया है कि तरकाशी के काम को लेकर उन्हे सरकार द्वारा देश-विदेश में अपनी कला को दिखाने का मौका मिला है और वही सरकार द्वारा कई तरीके के अनुदान भी मिले हैं। उन्हे यहां 60 से अधिक श्रमिक काम करते हैं और वही कई महिलाएं और पुरुष इस काम को सिखाते हैं।
मैनपुरी: जनपद मैनपुरी वन जिला वन प्रोडक्ट के चलते तारकासी का काम एक मिसाल बना हुआ है जनपद में तरकशी का काम सैकड़ो बरसों से किया जा रहा है, तरकाशी के काम के संचालक नेमीचंद शाक्य डायनामाइट न्यूज़ से खास बातचीत की तो वहीं नेमीचंद ने तरकाशी के काम की विशेषताओं को बताते हुए यह भी बताया है कि तरकाशी के काम को लेकर उन्हे सरकार द्वारा देश-विदेश में अपनी कला को दिखाने का मौका मिला है और वही सरकार द्वारा कई तरीके के अनुदान भी मिले हैं। उन्हे यहां 60 से अधिक श्रमिक काम करते हैं और वही कई महिलाएं और पुरुष इस काम को सिखाते हैं।