महाराजगंज के नौतनवा तहसील में एसआईआर जनसुनवाई के दौरान अधिवक्ता और पूर्ति निरीक्षक के बीच हुआ विवाद अब तूल पकड़ चुका है। पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से वकील आक्रोशित हो गए।

Maharajganj: महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के तहत नो-मैपिंग मतदाताओं के लिए लगाए गए जनसुनवाई केंद्र पर शुरू हुआ विवाद अब प्रशासनिक और कानूनी टकराव में बदल गया है। अधिवक्ता और पूर्ति निरीक्षक के बीच हुई कहासुनी के बाद पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर एक अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिससे अधिवक्ता समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया।
मुकदमे की जानकारी मिलते ही नौतनवा तहसील के अधिवक्ता लामबंद हो गए और तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। वकीलों का कहना है कि अधिवक्ता की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। पीड़ित अधिवक्ता राजन का आरोप है कि जनसुनवाई के दौरान एक महिला के दस्तावेज जांच के अनुरोध पर पूर्ति निरीक्षक ने अभद्र व्यवहार किया, दस्तावेज फेंक दिए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।
यह घटना एसडीएम की मौजूदगी में तहसील सभागार के भीतर हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फिलहाल प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है।
Maharajganj: महराजगंज जिले के नौतनवा तहसील में एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के तहत नो-मैपिंग मतदाताओं के लिए लगाए गए जनसुनवाई केंद्र पर शुरू हुआ विवाद अब प्रशासनिक और कानूनी टकराव में बदल गया है। अधिवक्ता और पूर्ति निरीक्षक के बीच हुई कहासुनी के बाद पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर एक अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिससे अधिवक्ता समुदाय में भारी आक्रोश फैल गया।
मुकदमे की जानकारी मिलते ही नौतनवा तहसील के अधिवक्ता लामबंद हो गए और तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। वकीलों का कहना है कि अधिवक्ता की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। पीड़ित अधिवक्ता राजन का आरोप है कि जनसुनवाई के दौरान एक महिला के दस्तावेज जांच के अनुरोध पर पूर्ति निरीक्षक ने अभद्र व्यवहार किया, दस्तावेज फेंक दिए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।
यह घटना एसडीएम की मौजूदगी में तहसील सभागार के भीतर हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फिलहाल प्रशासन पर निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है।