Ramnagar: नैनीताल जिले के रामनगर में बीते दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने स्थानीय निवासियों के लिए बुरी खबर दी है। गर्जिया देवी मंदिर के पास स्थित 10 से 15 प्रसाद की दुकानें कोसी नदी के उफान में बह गईं। इस हादसे में दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है और आर्थिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ा है।
विगत कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा दिया था। नदी का बहाव बढ़ने के बाद स्थानीय प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने ग्रामीणों और दुकानदारों को सावधान किया था। गर्जिया मंदिर के पुजारी जीतेन्द्र पांडे ने बताया कि रात के समय ही प्रसाद विक्रेताओं को नदी के तेज बहाव के बारे में सूचित किया गया था। कुछ दुकानदारों ने समय रहते अपना सामान सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन कई व्यापारी अपने सामान को नहीं हटा पाए।
सुबह होते ही कोसी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने और बहाव तेज होने से नदी का पानी दुकानों तक पहुंच गया। कुछ ही मिनटों में लकड़ी और टिन की बनी अस्थायी दुकानें बह गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने इस दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद किया, जिसमें नदी का तेज बहाव और बहती हुई दुकानों को देखा जा सकता था।