Video: रामनगर में मूसलधार बारिश से कोसी नदी का बहाव, गर्जिया मंदिर के पास दुकानों का नुकसान

रामनगर में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से गर्जिया देवी मंदिर के पास स्थित 10-15 प्रसाद की दुकानें बह गईं। दुकानदारों को पहले ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन कुछ ने सामान सुरक्षित नहीं किया। इस हादसे से दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया है और घटनास्थल की स्थिति का जायजा लिया जा रहा है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 8 August 2025, 4:40 PM IST

Ramnagar: नैनीताल जिले के रामनगर में बीते दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने स्थानीय निवासियों के लिए बुरी खबर दी है। गर्जिया देवी मंदिर के पास स्थित 10 से 15 प्रसाद की दुकानें कोसी नदी के उफान में बह गईं। इस हादसे में दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है और आर्थिक स्थिति पर गहरा प्रभाव पड़ा है।

विगत कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश ने कोसी नदी का जलस्तर बढ़ा दिया था। नदी का बहाव बढ़ने के बाद स्थानीय प्रशासन और मंदिर प्रशासन ने ग्रामीणों और दुकानदारों को सावधान किया था। गर्जिया मंदिर के पुजारी जीतेन्द्र पांडे ने बताया कि रात के समय ही प्रसाद विक्रेताओं को नदी के तेज बहाव के बारे में सूचित किया गया था। कुछ दुकानदारों ने समय रहते अपना सामान सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन कई व्यापारी अपने सामान को नहीं हटा पाए।

सुबह होते ही कोसी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने और बहाव तेज होने से नदी का पानी दुकानों तक पहुंच गया। कुछ ही मिनटों में लकड़ी और टिन की बनी अस्थायी दुकानें बह गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने इस दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद किया, जिसमें नदी का तेज बहाव और बहती हुई दुकानों को देखा जा सकता था।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 8 August 2025, 4:40 PM IST