Site icon Hindi Dynamite News

Crime In Hamirpur: हमीरपुर में भीषण आगजनी से मच गया हड़कंप, सिलेंडर विस्फोट से दुकानें हुईं राख

उत्तर प्रदेश क हमीरपुर में आग लगने हड़कंप नच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Updated:
Crime In Hamirpur: हमीरपुर में भीषण आगजनी से मच गया हड़कंप, सिलेंडर विस्फोट से दुकानें हुईं राख

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में आगजनी का मामला सामने आया है। पूरा मामला हमीरपुर के बिंवार कस्बा का है। जहां ट्रांसफर की चिंगारी से कई दुकानों में आग लग गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सिलिंडर में विस्फोट होने से आग ने भयावह रूप ले लिया।

क्या है पूरा मामला

हमीरपुर के बिंवार कस्बा में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से दुकानों में आग लग गई। इसके बाद दुकानों में रखे सिलिंडर आग के कारण एक-एक करके ब्लास्ट होने लगे। जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया।

स्थानीय लोगों ने आग को कैसे बुझाया

आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा प्रयास किया गया। जिसमें कस्बे में खड़ी रहने वाली फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी को ध्क्का देकर घटना स्थल पर लाया गया। इस कड़ी मेहनत क बाद  भी स्थित को संभालना मुश्किल हो गया।

आग पर नियंत्रण कैसे पाया गया

इस विकराल आग पर नियंत्रण पाने के लिए जिला मुख्यालय से एक फाय़र बिग्रेड की गाड़ी भेजकर आग पर काबू पाया गया। बुधवार देर रात बिवांर कस्बे के बांधुर तिराहा में रामाधार साहू सहित दो लोगों की फल की दुकानें है। बगल में रामअवतार कुशवाहा का चाय-पान को होटल है। इसी के पास लोकेंद्र सिंह का कोल्डड्रिंक का गोदाम है। आग की शुरुआत देर रात रामाधार साहू की दुकान से हुई।

कैसे हुआ हादसा

यह आगजनी का हादसा ट्रांसफर से निकली चिंगारी से हादसा हुआ था। दुकान के बाहर रखे 100 केवी के ट्रांसफर से निकली चिंगारी की वजह से यह घटना घटित हुआ। इस चिंगारी ने रामअवतार कुशवाहा के होटल को अपनी चपेट में ले लिया। इसी दैरान ये हादसा और भी खरतनार साबित हुआ क्योंकि इस दुकान में तीन सिलिंडर थे। जो बारी बारी करके फटने लगे।

पुलिस ने मामले का जांच किया

पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किया। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की गहनता से जांच किया। पुलिस ने इस आगजनी की घटना को हर एंगल से जांच किया। पुलिस ने प्राछमिक जांच में कुछ अहम खुलासे किए है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने प्राथमिक जांच में बचाया कि किसी भी प्रकार की जनहानि नही हुई है।

Exit mobile version