Video: खजनी मार्ग पर मौत का तांडव, नाबालिग ट्रैक्टर चालक ने कुचले दो युवक

गोरखपुर के खजनी-गोरखपुर मार्ग पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में नाबालिग ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 15 December 2025, 3:39 PM IST

Gorakhpur: जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र में सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। खजनी-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जैतपुर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

मृतक की पहचान रामपाल चौधरी पुत्र राम सहाय के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक सुबोध पुत्र बनारसी गौतम, निवासी पचौरी थाना हरपुर बुदहट, गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक नाबालिग था और लापरवाही से वाहन चला रहा था। टक्कर के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और खून से लथपथ दृश्य देखकर लोग सिहर उठे।

सूचना मिलने पर गीडा और खजनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर बिना रजिस्ट्रेशन का था।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 15 December 2025, 3:39 PM IST