Video: गोरखपुर में रात्रि सुरक्षा पर उठा सवाल, दुकान खोलते ही दिखा सनसनीखेज मंजर

गोरखपुर के खजनी के पडियापार गांव में रात को अज्ञात चोरों ने जनरल स्टोर का शटर तोड़कर 50 हजार से अधिक का सामान और नकदी चोरी कर दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की मांग।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 9 January 2026, 4:12 PM IST

Gorakhpur: खजनी थाना क्षेत्र के पडियापार गांव में बीती रात बड़ी चोरी की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। खजनी मुख्य मार्ग पर स्थित "पाण्डेय जनरल मर्चेन्ट एवं जलपान गृह" के शटर को अज्ञात चोरों ने तोड़कर दुकान में सेंध लगाई और नकदी व हजारों रुपये का सामान ले उड़े।

दुकानदार सुनील पाण्डेय ने बताया कि वह रात करीब 3 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह 6 बजे दुकान खोलने पर शटर टूटा हुआ और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। जांच में पता चला कि चोरों ने करीब 50 बोरी दाल, सरसों तेल के 3 गत्ते, काजू, बादाम, किशमिश, साबुन, सर्फ, रिफाइंड तेल, घी, बेल्ट, पर्स, मूंग दाल, काबुली चना सहित अन्य कीमती सामान उठाया। साथ ही गल्ले में रखे लगभग 1500 रुपये नकद भी ले गए। कुल चोरी का अनुमानित मूल्य 50 हजार रुपये से अधिक है।

घटना की सूचना पर आसपास के दुकानदार और ग्रामीण मौके पर जुट गए। व्यापारियों ने क्षेत्र में रात की गश्त कम होने और बढ़ती चोरी पर नाराजगी जताई। पीड़ित दुकानदार ने ख़जनी थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश जारी है। घटना ने एक बार फिर क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, और व्यापारी वर्ग पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने व जल्द खुलासे की मांग कर रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 9 January 2026, 4:12 PM IST