Site icon Hindi Dynamite News

Video: गोरखपुर के वाटर वेज रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट में आग, एक हाउसकीपर की मौत

गोरखपुर के तारामंडल रोड नौका विहार स्थित वाटर वेज रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट में सुबह आग लग गई। जी प्लस 3 भवन में लगी आग को चार फायर टेंडर की मदद से पूरी तरह बुझाया गया। आग में रेस्टोरेंट के हाउसकीपर पुरुषोत्तम गंभीर रूप से घायल हुए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
Video: गोरखपुर के वाटर वेज रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट में आग, एक हाउसकीपर की मौत

Gorakhpur: गोरखपुर के तारामंडल रोड नौका विहार के पास बौद्ध संग्रहालय के सामने, थाना रामगढ़ ताल क्षेत्र में स्थित वाटर वेज रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट में आज सुबह 16 नवंबर को आग लग गई। फायर स्टेशन गोलघर को सुबह 5:16 बजे आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एफएसओ गोलघर और चार फायर टेंडर घटनास्थल पर भेजे गएसीएफओ गोरखपुर संतोष कुमार राय भी तत्काल मौके पर पहुंचे

घटना स्थल पर पहुंचकर देखा गया कि जी प्लस 3 के पूरे भवन में आग फैल गई थीभूतल पर दुकान, प्रथम तल पर रेस्टोरेंट, द्वितीय तल पर कमरे और तृतीय तल पर बैंक्वेट हॉल था। आग मुख्य रूप से रेस्टोरेंट में लगी थी और पूरी इमारत में फैल गई। फायर ब्रिगेड ने चार वाहनों की मदद से पंपिंग कर आग को पूरी तरह बुझाया।

घटना में प्रथम तल पर हाउसकीपर पुरुषोत्तम गंभीर रूप से घायल होकर वाशरूम में गिर पड़ा। स्थानीय पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

Exit mobile version