Site icon Hindi Dynamite News

Video: चंदौली में गंगा का बढ़ता जलस्तर, बहादुरपुर और रतनपुर गांवों में बाढ़ का खतरा

चंदौली के बहादुरपुर और रतनपुर गांवों में गंगा का पानी घुसने से बाढ़ की स्थिति बन गई है। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है। विधायक रमेश जायसवाल और एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सहायता का आश्वासन दिया।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Video: चंदौली में गंगा का बढ़ता जलस्तर, बहादुरपुर और रतनपुर गांवों में बाढ़ का खतरा

Chandauli: वाराणसी के बाद अब चंदौली जिले में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर ने संकट की स्थिति पैदा कर दी है। पीडीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के तटवर्ती गांव बहादुरपुर और रतनपुर गंगा की उफनती धारा से प्रभावित हो गए हैं। गंगा का पानी आबादी तक पहुंचने लगा है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपने घरों और मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं।

एसडीएम अनुपम मिश्रा और मुगलसराय से बीजेपी विधायक रमेश जायसवाल ने नाव से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने गांवों के भीतर जाकर फंसे हुए लोगों की समस्याएं सुनीं और राहत कार्यों का जायजा लिया। विधायक ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर जरूरतमंद तक राहत सामग्री, भोजन, स्वास्थ्य सेवा और सुरक्षित ठिकाने पहुंचाने के लिए पूरी तरह सक्रिय है।

प्रशासन की ओर से नावों की व्यवस्था की जा रही है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया जारी है। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं। जिला प्रशासन हालात पर नजर रखे हुए है और गंगा के जलस्तर में और वृद्धि को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Exit mobile version