Video: राहुल गांधी की पीड़ित परिवार से मुलाकात, बोले- मैं मिलूं या न मिलूं, न्याय जरूरी है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फतेहपुर में हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात की, जिसकी हत्या 2 अक्टूबर को हुई थी। राहुल ने परिवार के साथ हो रहे कथित उत्पीड़न पर चिंता जताई और कहा कि सरकार परिवार को धमकाने का काम कर रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 October 2025, 3:42 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर जिले में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाकात की। हरिओम की हत्या 2 अक्टूबर को रायबरेली में हुई थी, जो दलित समुदाय से था।

राहुल गांधी ने परिवार से मिलकर कहा, "मैं मिलूं या न मिलूं, लेकिन उन्हें न्याय मिलना चाहिए।" उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पीड़ित परिवार पर दबाव बना रही है और धमकियां दे रही है। शुरुआत में परिवार ने किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं से मिलने से इनकार कर दिया था। बाद में यह सामने आया कि उन्हें ऐसा कहने के लिए मजबूर किया गया था। राहुल ने यह भी कहा कि मृतक के परिजनों को अपराधी की तरह ट्रीट किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को मुआवज़ा और मृतक के भाई-बहन को नौकरी दी गई है। हालांकि राहुल गांधी ने इसे “दबाव की राजनीति” करार दिया और मुख्यमंत्री से मामले में निष्पक्ष जांच और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 17 October 2025, 3:42 PM IST