Video: शिक्षा के नाम पर साजिश का पर्दाफाश: बच्चों को रोता दिखाकर फैलाया झूठ, डीएम ने लिया सख्त एक्शन

महराजगंज में शिक्षा सुधार की युग्मन नीति के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो वायरल कर साजिश रची गई। बच्चों को रोते दिखाकर स्कूल बंद होने का झूठ फैलाया गया। डीएम संतोष शर्मा ने इसे सुनियोजित साजिश बताकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 22 July 2025, 10:32 AM IST

Mahrajganj: महराजगंज जिले में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की युग्मन नीति (स्कूल मर्जर) के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक वीडियो वायरल कर साजिश रची गई। दरअसल, रुद्रपुर महुलई के प्राथमिक विद्यालय से जुड़े इस वीडियो में बच्चों को रोते दिखाकर दावा किया गया कि स्कूल बंद हो गया है।

इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने इसे सुनियोजित साजिश करार देते हुए कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया। इस जांच में वीडियो पूरी तरह झूठा पाया गया। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने स्पष्ट किया कि रुद्रपुर भलूवही विद्यालय बंद नहीं हुआ, न ही यह युग्मन नीति का हिस्सा है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत युग्मन योजना बेहतर शिक्षा और संसाधन सुनिश्चित करती है। बेसिक शिक्षा अधिकारी की जांच में वीडियो को प्रायोजित पाया गया। जिसके बाद, डीएम संतोष कुमार शर्मा ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए गए हैं। डीएम ने जनता से अपील की कि बिना सत्यापन के भ्रामक खबरें न फैलाएं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 22 July 2025, 10:32 AM IST