Video: NH-19 पर दो युवकों पर बर्बरतापूर्वक हमला, पुलिस ने बनाई दुर्घटना की कहानी; CCTV ने खोला राज

चंदौली के सैयदराजा में दो युवकों पर हुए हमले को पुलिस शुरू में सड़क हादसा बताती रही। परिजनों द्वारा CCTV फुटेज वायरल करने पर सच सामने आया। एक युवक की मौत और दूसरे के घायल होने वाली इस घटना में पुलिस ने अब 6 लोगों पर FIR दर्ज की है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 25 November 2025, 6:52 PM IST

Chandauli: यूपी के चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात हुई घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नेशनल हाईवे-19 के पास दो युवक गंभीर रूप से घायल मिले थे। सुबह तक पुलिस इसे सड़क दुर्घटना बताती रही, जबकि परिवार का दावा था कि मामला हमला का है। परिजनों ने पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। फुटेज में करीब आधा दर्जन युवक लाठी, डंडों और शराब की बोतलों से हमला करते दिखाई दिए। इससे पुलिस की सड़क हादसे की कहानी पूरी तरह फेल हो गई।

मृतक की पहचान 18 वर्षीय छोटू सिंह के रूप में हुई, जबकि विनायक सिंह गंभीर रूप से घायल है। परिजनों के अनुसार घटना शराब के ठेके के पास हुई और पुलिस को हमलावरों की जानकारी थी, लेकिन मामला दबाने की कोशिश की गई।

चंदौली में दवा व्यापारी हत्या, सपा नेताओं ने परिजनों से की मुलाकात; एसआईटी जांच की मांग

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने छवि बचाने के लिए 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर वीडियो सामने न आता तो क्या घटना को भी हादसा बताकर दबा दिया जाता? अब स्थानीय लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 25 November 2025, 6:52 PM IST