Site icon Hindi Dynamite News

Video: महराजगंज में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सीसी रोड, तीन महीने में ही धसने लगी सड़क

महराजगंज में सड़क निमार्ण में भष्ट्राचार के मामले का जीता जागता उदाहरण सामने आया है, जहां जिला पंचायत द्वारा पंचम राज्य वित्त योजना के तहत बनाए गए सीसी रोड की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Video: महराजगंज में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सीसी रोड, तीन महीने में ही धसने लगी सड़क

Maharajganj: महराजगंज जिला पंचायत द्वारा पंचम राज्य वित्त योजना के तहत बनाए गए सीसी रोड की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा कसमरियां में राइस मिल से संतोष साहनी के घर तक करीब तीन महीने पहले सीसी रोड का निर्माण कराया गया था, लेकिन अब यह सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की नींव में जिस मिट्टी का प्रयोग किया गया था, वह पूरी तरह निकलने लगी है और सड़क के नीचे खाली जगह बनती जा रही है। जगह-जगह सीसी रोड धंसने लगी है, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस सड़क के लिए सरकार ने लाखों-करोड़ों रुपए खर्च किए, वह सड़क कुछ ही महीनों में टूटने की कगार पर पहुंच गई है।

ग्रामवासियों ने बताया कि सड़क निर्माण में जमकर धांधली की गई है। मानक के अनुसार सामग्री का प्रयोग नहीं किया गया और जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार ने घटिया निर्माण कर दिया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस घटिया सड़क निर्माण की जांच कर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

एक तरफ सरकार गांवों को पक्की सड़कें और बेहतर सुविधा देने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, तो दूसरी तरफ जिम्मेदार अधिकारी और ठेकेदार मिलकर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और सरकारी धन को अपनी जेब में भरने में लगे हैं। यदि जल्द ही इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो यह सड़क पूरी तरह टूट जाएगी और गांव के लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

Exit mobile version