Patna: बिहार चुनाव की सरगर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हर सीट पर राजनीतिक तापमान भी चढ़ता जा रहा है। लेकिन अगर बात पटना साहिब की हो- तो यह कहना गलत नहीं होगा कि बिहार चुनाव की चर्चा पटना साहिब का नाम लिए बिना अधूरी है। डाइनामाइट न्यूज़ का कारवां अब पहुंच चुका है इस हॉट सीट पर, जहां सियासत का माहौल चरम पर है और जनता के मन में सवाल बस एक- “अबकी बार किसकी सरकार?”
पटना साहिब सीट पर इस बार सबसे बड़ा राजनीतिक उलटफेर बीजेपी ने किया है। पार्टी ने अपने सात बार के विजेता विधायक नंद किशोर यादव को टिकट न देकर चुनावी समीकरणों को पूरी तरह बदल दिया है।
नंद किशोर यादव ने इस सीट पर लगातार जीत दर्ज की थी और उन्हें पटना साहिब का निर्विवाद चेहरा माना जाता था। लेकिन इस बार बीजेपी ने रत्नेश कुशवाहा पर भरोसा जताया है।

