Site icon Hindi Dynamite News

Video: बिहार में का बा…? पटना साहिब के मैदान में जनता ने खोले पत्ते, जानिए अबकी बार कौन जीतेगा बाजी

बिहार चुनाव की सबसे हॉट सीट पटना साहिब पर इस बार सियासी मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है। बीजेपी ने सात बार के विधायक नंद किशोर यादव की जगह रत्नेश कुशवाह पर भरोसा जताया है, जबकि महागठबंधन से सुशांत शेखर मैदान में हैं।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Video: बिहार में का बा…? पटना साहिब के मैदान में जनता ने खोले पत्ते, जानिए अबकी बार कौन जीतेगा बाजी

Patna: बिहार चुनाव की सरगर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हर सीट पर राजनीतिक तापमान भी चढ़ता जा रहा है। लेकिन अगर बात पटना साहिब की हो- तो यह कहना गलत नहीं होगा कि बिहार चुनाव की चर्चा पटना साहिब का नाम लिए बिना अधूरी है। डाइनामाइट न्यूज़ का कारवां अब पहुंच चुका है इस हॉट सीट पर, जहां सियासत का माहौल चरम पर है और जनता के मन में सवाल बस एक- “अबकी बार किसकी सरकार?”

पटना साहिब सीट पर इस बार सबसे बड़ा राजनीतिक उलटफेर बीजेपी ने किया हैपार्टी ने अपने सात बार के विजेता विधायक नंद किशोर यादव को टिकटदेकर चुनावी समीकरणों को पूरी तरह बदल दिया है

नंद किशोर यादव ने इस सीट पर लगातार जीत दर्ज की थी और उन्हें पटना साहिब का निर्विवाद चेहरा माना जाता थालेकिन इस बार बीजेपी ने रत्नेश कुशवाहा पर भरोसा जताया है

Exit mobile version