Video: सिवान की रघुनाथपुर सीट पर मुकाबला रोमांचक – ओसामा शहाब बनाम बीजेपी उम्मीदवार में सीधी टक्कर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सिवान की रघुनाथपुर सीट पर हाईवोल्टेज मुकाबला। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा की एंट्री से महागठबंधन में नई ऊर्जा, तो बीजेपी ने कसा है संगठनात्मक फंदा। जनता का मूड बदलता दिख रहा है – नतीजा किस ओर झुकेगा, यह वक्त बताएगा।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 29 October 2025, 5:57 PM IST

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं और अब सबकी निगाहें सिवान जिले की रघुनाथपुर सीट पर टिकी हैं। यह सीट इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि यहां महागठबंधन ने दिवंगत बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को मैदान में उतारा है। ओसामा की उम्मीदवारी ने इस सीट को राज्य की सबसे चर्चित लड़ाई बना दिया है।

ओसामा के सामने एनडीए की ओर से बीजेपी अपने पुराने जनाधार को बचाने की कोशिश में है। जनता के बीच दो सवाल गूंज रहे हैं- क्या लालटेन की रौशनी फिर चमकेगी या कमल खिलेगा?

जमीनी स्तर पर जनता में उत्साह है, लेकिन समीकरण जटिल हैं। मुस्लिम-यादव गठजोड़ जहां महागठबंधन को मजबूती दे रहा है, वहीं सवर्ण और पिछड़ा वर्ग बीजेपी के साथ खड़ा दिख रहा है। रघुनाथपुर में इस बार मुकाबला दिलचस्प और कांटे का रहने वाला है।

 

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 29 October 2025, 5:57 PM IST