नोएडा में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में जोरदार प्रदर्शन हुआ। VHP और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नोएडा स्टेडियम से डीएम चौक तक पैदल मार्च किया और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। प्रदर्शन का कारण एक हिंदू युवक की हत्या बताई गई।

नोएडा में बांग्लादेश हिंसा के खिलाफ उबाल
Noida: नोएडा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही कथित हिंसा के विरोध में आज नोएडा की सड़कों पर आक्रोश साफ नजर आया। विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया।
यह प्रदर्शन नोएडा स्टेडियम से शुरू हुआ और पैदल मार्च के रूप में डीएम चौक तक पहुंचा। प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर और पोस्टर थे, जिन पर बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ नारे लिखे थे। नारेबाजी के बीच प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका, जिससे मौके पर माहौल और गरमा गया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की बेरहमी से हत्या और उसके बाद भीड़ द्वारा की गई हिंसा ने पूरे हिंदू समाज को आहत किया है। उनका आरोप है कि वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जा रहा।
प्रदर्शन के दौरान, पुलिस बल भी तैनात रहा। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए थे ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। VHP और बजरंग दल के नेताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश सरकार पर अंतरराष्ट्रीय मंचों के जरिए दबाव बनाया जाए, ताकि वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।